देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) का अगस्त 2014 में कुल उत्पादन 109,177 रहा है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का उत्पादन 91,261 रहा था। इस तरह कंपनी के उत्पादन में 20% की वृद्धि हुई है।
अगस्त 2014 में कंपनी की आल्टो, ए स्टार और वेगन आर जैसी मिनी कार श्रेणी की गाड़ियों का उत्पादन 8% घट कर 38,030 रह गया है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 41,487 रहा था।
कंपनी की सी श्रेणी की गाड़ियों के उत्पादन में भी बढ़ोतरी दर्ज हई है, जिसमें ओम्नी और ईको शामिल हैं। इस श्रेणी का मासिक उत्पादन 16% बढ़ कर 10,261 हो गया है, जो कि बीते वर्ष की इसी अवधि में 8,846 रहा था।
इस दौरान जिप्सी और अर्टिगा जैसी यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन 78% बढ़ कर 6,175 रहा है, जबकि अगस्त 2013 में यह 3,473 रहा था।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2;12 बजे यह 0.80% के नुकसान के साथ 2878 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2014)
Add comment