आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) को फिलिप मॉरिश इंटरनेशनल (Phillip Morris International) से ठेका मिला है।
इस पाँच वर्षीय समझौते के तहत विप्रो फिलिप मॉरिश को आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रबंधन सेवाएँ मुहैया करायेगी। इसके तहत पीएमआई के सर्वरों का प्रबंधन और सपोर्ट, स्टोरेज, बैकअप और एप्लिकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित काम करेगी।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.93% की बढ़त के साथ 581.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2014)
Add comment