दवा कंपनी वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) की जर्मनी स्थित सहायक कंपनी वीनस फार्मा जीएमबीएच ने जेनेरिक दवाओं के अंतरराष्ट्रीय बाजार की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी मायलान (Mylan) के साथ एक वितरण समझौता किया है।
यह समझौता वीनस की जेनेरिक एंटीबायोटिक दवा मेरोपेनेम (Meropenem) की मार्केटिंग तीन यूरोपीय देशों में करने के लिए है। इस समझौते के जरिये वीनस अपनी इस दवा को अगले पाँच सालों तक डेनमार्क, स्वीडन और फिनलैंड के बाजार में उतार सकेगी।
यह नॉन-एक्सक्लूसिव मार्केटिंग समझौता है, जिसके तहत वीनस अपनी बद्दी इकाई में इस दवा का उत्पादन करेगी और बैच रिलीज एवं लॉजिस्टिक्स की जिम्मेदारी जर्मनी में इसकी सहायक कंपनी सँभालेगी। वीनस के पास मेरोपेनेम के सालाना 1.6 करोड़ टैबलेट के उत्पादन की क्षमता है। अभी कंपनी अपनी 50% क्षमता का ही इस्तेमाल कर रही है। इस दवा के लिए वीनस ने मायलान के साथ पहले से ही फ्रांस में मार्केटिंग समझौता कर रखा है। जेनेरिक मेरोपेनेम की सालाना वैश्विक बिक्री साल 2012 में 187.9 करोड़ डॉलर की थी।
आज यह खबर आने के बाद से ही वीनस रेमेडीज के शेयर भाव में शानदार उछाल बनी रही। दोपहर में यह शेयर बीएसई में 307.75 रुपये तक उछल गया। अंत में बाजार बंद होने पर यह 21.30 रुपये या 7.73% की उछाल के साथ 297 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 8 सितंबर 2014)
Add comment