रिलायंस पावर (Reliance Power) ने 6,000 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए राजस्थान सरकार के साथ आशय पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।
ये संयंत्र अगले 10 वर्षों में स्थापित किये जायेंगे। आशय पत्र पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और रिलायंस पावर के चेयरमैन अनिल अंबानी की मौजूदगी में हस्ताक्षर किये गये। इस समझौते के साथ ही मुख्यमंत्री ने पोकरण के धीरूभाई अंबानी सौर ऊर्जा पार्क में स्थापित कंपनी की 100 मेगावॉट की परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया।
पोकरण स्थित प्लांट की परियोजना रिलांयस पावर की 100%स्वामित्व वाली कंपनी राजस्थान सन टेक्निक एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को सन 2010 में मिली थी। कंपनी के मुताबिक प्लांट से 2.30 लाख घरों तक बिजली पहुँचायी जा सकेगी। कंपनी का दावा है कि परियोजना की मदद से कार्बन उत्सर्जन सालाना 2.4 लाख टन तक घटाया जा सकेगा, जो सड़कों से 80,000 कारों को हटाने के बराबर होगा।
गुरूवार के कारोबार में रिलांयस पावर के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली। बीएससी में 1.35 रुपये या 2.34%की बढ़त के साथ 59.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2015)
Add comment