सरकारी क्षेत्र की कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) का 2014-15 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 16.23% गिरा है।
मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 3,262 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में मुनाफा 3,894 करोड़ रुपये था। वहीं वित्त वर्ष 2014-15 की तीसरी तिमाही में आमदनी 4.36% बढ़ कर 19,944 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 19,110 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
बीती तिमाही के दौरान कुल उत्पादन पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 11.52% बढ़ा है। वित्त वर्ष 2014-15 की तीसरी तिमाही में उत्पादन 13.16 करोड़ टन रहा, वहीं 2013-14 की तीसरी तिमाही में कुल उत्पादन 11.8 करोड़ टन था।
कोल इंडिया के ये नतीजे गुरुवार शाम को घोषित हुए थे। आज सुबह थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद इसका शेयर मजबूती के साथ चल रहा है। दोपहर करीब एक बजे यह 5.80 रुपये या 1.57% की बढ़त के साथ 374.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2015)
Add comment