बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) को बिहार में बिजली वितरण को बेहतर बनाने और सुधारने के लिए 556 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी की इंजीनियरिंग और परियोजना इकाई को यह ठेका नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (North Bihar Power Distribution Company Ltd) से मिला है। इसके तहत कंपनी को दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों में बिजली वितरण से जुड़े कार्य करने हैं। समझौते के मुताबिक कंपनी को ये काम 2 साल में पूरे करने होंगे।
आज इस खबर के बाद बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर में तेज बढ़त देखने को मिली और यह 233.90 रुपये के स्तर तक चढ़ गया। हालाँकि कुछ देर बाद यह अपने ऊपरी स्तरों से नीचे आया है। दोपहर करीब 2.15 बजे यह 1.75 रुपये या 0.79% बढ़त के साथ 223.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2015)
Add comment