शेयर मंथन में खोजें

एसबीआई (SBI) का मुनाफा 34.9% बढ़ा, संपत्ति गुणवत्ता सुधरी

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) का वित्त वर्ष 2014-15 की तीसरी तिमाही का मुनाफा 34.88% बढ़ कर 3,828 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 2,838 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आय 10.15% बढ़ कर 64,604 करोड़ रुपये तक पहुँच गयी है। 2013-14 की समान तिमाही में बैंक की आय 58,649 करोड़ रुपये थी।

बीती तिमाही में डूबे कर्जों में भी सुधार देखने को मिला है। पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 3.24%  के स्तर तक पहुँचे डूबे कर्ज (NPA) अब 2014-15 की तीसरी तिमाही में घट कर 2.80% रह गये हैं। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 9% बढ़ कर 13,777 करोड़ रुपये हो गयी है। बैंक की संपत्ति गुणवत्ता में सुधार की वजह से शेयर बाजार में कारोबार के दौरान बैंक के शेयर पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा। 

नतीजे आने के बाद बैंक के शेयर में अच्छी उछाल दर्ज की गयी। बीएसई में यह 307.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चला गया। अंत में यह 22.65 रुपये या 7.96% की बढ़त के साथ 307.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"