शेयर मंथन में खोजें

सन फार्मा (Sun Pharma) और रैनबैक्सी (Ranbaxy) का विलय पूरा

सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceuticals Industries) ने एक बयान में जानकारी दी है कि रैनबैक्सी (Ranbaxy) का उसके साथ विलय करने के लिए सभी स्वीकृतियाँ हासिल कर ली गयी हैं।

इसके मुताबिक दोनों कंपनियों के विलय की प्रक्रिया अब पूरी हो गयी है। रैनबैक्सी का सन फार्मा में विलय 1 अप्रैल 2014 से प्रभावी है। दोनों कंपनियों के लिए उच्च न्यायालयों और आरओसी से स्वीकृति मिल गयी है। 

सन फार्मा ने आज ही एक अलग बयान में बताया था कि रैनबैक्सी के विदेशी निवेशों को उसे हस्तांतरित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गयी है। मंगलवार के कारोबार में सन फार्मा के शेयर में 1.55% की मजबूती आयी। बीएसई में यह 15.85 रुपये की बढ़त के साथ 1039.85 रुपये पर बंद हुआ। रैनबैक्सी भी 14.95 रुपये या 1.86% की तेजी दर्ज करते हुए 819.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2015)

Comments 

ajay kumar
0 # ajay kumar 2019-09-20 23:59
Hame jobs jarut hay
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"