हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और इटली की मैग्नेटी मरेली (Magneti Marelli) के संयुक्त उपक्रम एचएमसी एमएम ऑटो ने अपना पहला स्वायत्त उत्पादन एवं विकास केंद्र हरियाणा के मानेसर में शुरू कर दिया है।
यह नया केंद्र हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहनों के लिए नयी पीढ़ी की ईंधन प्रणाली विकसित करेगा। एचएमसी एमएम ऑटो में हीरो मोटोकॉर्प की 60% बहुमत हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 40% हिस्सेदारी मैग्नेटी मरेली की है। यह साझा कंपनी दिसंबर 2013 में बनायी गयी थी।
यह कंपनी हीरो के दोपहिया वाहनों के इंजनों को दूसरों से अलग और बेहतर बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) प्रणाली विकसित करने में मदद करेगी। इस विकास केंद्र के चालू होने से हीरो मोटोकॉर्प भारत की पहली ऐसी दोपहिया निर्माता कंपनी बनने की ओर अग्रसर है, जिसके पास खुद अपनी ईएफआई उत्पाद-श्रृंखला हो।
बुधवार के कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भाव में हल्की कमजोरी रही। बीएसई में यह 12.20 रुपये या 0.47% की गिरावट के साथ 2595.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2015)
Add comment