इस हफ्ते बुधवार को खत्म हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कुल 111.6 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया है।
ये स्पेक्ट्रम 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज और 2100 मेगाहर्ट्ज के बैंड में है। इनके लिए कंपनी को कुल 29,130 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इनमें से 17,618 करोड़ रुपये का खर्च मौजूदा स्पेक्ट्रम के नवीकरण पर है, जबकि नया स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए 11,512 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर-पूर्व के सर्किलों में 900 मेगाहर्ट्ज के अपने सभी मौजूदा स्पेक्ट्रम का नवीकरण करा लिया है। इसने 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर-पूर्व, असम, बिहार और ओड़ीशा में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम भी हासिल किया है।
इसके अलावा भारती ने 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में पंजाब, आंध्र प्रदेश, कोलकाता, ओड़ीशा, हरियाणा और उत्तर पूर्व में स्पेक्ट्रम लिया है। इसने गुजरात, महाराष्ट्र, ओड़ीशा, उत्तर प्रदेश (पूर्व), मध्य प्रदेश, हरियाणा और तमिलनाडु में 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम लिया है।
कंपनी के मुताबिक यह सारा स्पेक्ट्रम हासिल करने से वह पूरे भारत में एफडी-एलटीई तकनीक के आधार पर 4जी सेवाएँ दे सकेगी। साथ ही यह केरल को छोड़ कर पूरे देश में 3जी सेवाएँ दे सकेगी।
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच भी भारती एयरटेल का शेयर हरे निशान में बना रहा। बीएसई में यह 3.85 रुपये या 0.98% की बढ़त के साथ 398.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2015)
Add comment