प्रमुख इंजीनियरिंग एवं निर्माण (कंस्ट्रक्शन) कंपनी एलऐंडटी यानी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen and Toubro) ने जानकारी दी है कि मार्च 2015 के दौरान उसके निर्माण और बिजली विभागों ने कुल 1,711 करोड़ रुपये के ठेके हासिल किये हैं।
निर्माण कारोबार के तहत कंपनी को इस दौरान 880 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। वहीं बिजली ट्रांसमिशन एवं वितरण कारोबार में इसे 676 करोड़ रुपये के ठेके मिले। कंपनी को एक बड़ा ठेका मुंबई में आवासीय भवन की परियोजना के लिए मिला है। इसके अलावा, एक निजी सीमेंट कंपनी से उसे मध्य प्रदेश में सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई के लिए ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) ठेका मिला है।
कंपनी को बिजली के क्षेत्र में बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी से 220 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन का ठेका मिला है। इसके अलावा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने एलऐंडटी को जम्मू कश्मीर में 220 केवी और उत्तर प्रदेश में 765 केवी के ट्रांसमिशन लाइन का ठेका दिया है।
शुक्रवार के कारोबार में एलऐंडटी के शेयर में अच्छी तेजी रही। सुबह से ही मजबूत शुरुआत करने के बाद अंत में यह दिन के ऊपरी स्तरों के पास 40.85 रुपये या 2.50% की उछाल के साथ 1676.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2015)
Add comment