भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals) या बीएचईएल (BHEL) को तेलंगाना राज्य में 270 मेगावाट के चार बिजली संयंत्र लगाने का ठेका मिला है।
यह ठेका तेलंगाना स्टेट पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन (TSGENCO) ने दिया है। यह ठेका ईपीसी आधार पर है, यानी बीएचईएल को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण की समूची जिम्मेदारी सँभालनी है। इससे पहले दिसंबर 2014 में तेलंगाना में बीएचईएल को 800 मेगावाट के राज्य के प्रथम सुपर क्रिटिकल थर्मल बिजली संयंत्र को लगाने का ठेका भी मिला था।
मौजूदा ठेका 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। इसके तहत तेलंगाना के खमाम जिले में 270 मेगावाट के चार संयंत्र लगाये जायेंगे। इस परियोजना पर तेज गति से काम करते हुए कंपनी को इसे 24 महीनों में पूरा करना है।
सोमवार के कारोबार में बाजार की चाल के मुताबिक ही बीएचईएल के शेयर भाव में अच्छी मजबूती रही। बीएसई में यह पिछले बंद भाव 232.55 रुपये की तुलना में 234.00 रुपये पर खुला और पूरे दिन मजबूती के साथ चलते हुए अंत में 6.05 रुपये या 2.60% की उछाल के साथ 238.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2015)
Add comment