प्रमुख दो-तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने मेक्सिकन बाजार में प्रवेश करने की योजना बनायी है।
इसके लिए टीवीएस मोटर ने मेक्सिको की ग्रुपो ऑटोफिन की सहायक कंपनी टोरिनो मोटर्स (Torino Motors) के साथ करार किया है। करार के तहत टोरिनो और टीवीएस मेक्सिको में दोपहिया वाहनों के वितरण के लिए 40 विशेष स्टोर खोलेंगे। हालाँकि इस खबर का टीवीएस के शेयर पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर सोमवार के 593.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 599.40 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के बाद टीवीएस मोटर के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 593.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2018)
Add comment