देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का शेयर आज चार महीनों के निचले स्तर तक फिसल गया।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर सोमवार के 8,400.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 8,425.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के बाद मारुति के शेयर में गिरावट का रुख रहा है। इसी दौरान यह 8,237.25 रुपये के चार महीनों के निचले स्तर तक गिरा। 2.20 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 171.10 रुपये या 2.04% की गिरावट के साथ 8,229.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है।
गौरतलब है कि पिछले 52 हफ्तों में मारुति का शेयर 10,000 रुपये तक चढ़ा और 7,651.40 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 2,48,883.76 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2018)
Add comment