अरविंद पृथी, बाजार विश्लेषक :
मध्यम से लंबी अवधि की दृष्टि से बाजार के मामले में मुझे तेजी की उम्मीद है। हमारे पास अगले तीन साल तक एक स्थिर सरकार है और यह सरकार अर्थव्यवस्था में संरचनात्मक बदलाव लाने के प्रति सकारात्मक रूप से इच्छुक दिखती है। कच्चे तेल की कीमतें भी एक दशक की तलहटी पर हैं। इन बातों के मद्देनजर उभरते बाजारों में भारत सर्वश्रेष्ठ दाँव साबित होने जा रहा है। यह हमें आर्थिक सुधार शुरू करने का अवसर देता है। सरकार को नया निवेश शुरू करना चाहिए, जो आम आदमी को सार्थक नतीजे दे। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)