हेमेन कपाडिय़ा, सीईओ, चार्टपंडित
मौजूदा स्तरों से अगर 10' गिरावट आती है तो मैं वहाँ उन स्तरों पर सकारात्मक रहूँगा। अगले छह महीनों में सेंसेक्स 25,000 और निफ्टी 7,100 तक फिसल सकते हैं।
आगे चल कर दिसंबर 2016 तक मैं सेंसेक्स को 26,000 पर और निफ्टी को 7,500 पर देख रहा हूँ। मगर सेंसेक्स 35,000 के स्तर पर साल 2018 तक पहुँच सकता है। अभी बाजार के लिए कोई खास सकारात्मक पहलू नहीं दिख रहा, जबकि राजनीति और रुपये की चाल मुख्य चिंताएँ हैं। भारतीय बाजार अगले 12 महीनों में वैश्विक बाजारों की तुलना में धीमा रह सकता है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)