कुणाल सरावगी, सीईओ, इक्विटी रश
ऐसा लगता है कि आने वाले समय में भारतीय बाजार की चाल वैश्विक बाजारों से तेज रहेगी। मुझे उम्मीद है कि निफ्टी 50 सूचकांक साल 2016 में नये और अप्रत्याशित ऊपरी स्तरों को छू लेगा।
अनुमान है कि निफ्टी 50 साल 2016 में 10,000 के शिखर तक जा सकता है। वहीं नीचे की ओर 7,400 टूटने की संभावना कम है। अगर फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में आगे बढ़ोतरी होती है तो इसका असर हल्का ही रहेगा, बशर्ते दरों में बढ़ोतरी का चक्र बहुत तेज न हो, हालाँकि ऐसा होने की संभावना कम ही है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)