नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज
छोटे-मँझोले शेयरों के लिए 2015 एक अच्छा साल था और इस साल भी ऐसा ही होने की संभावना है। दिग्गज शेयरों के लिए भी 2016 बीते वर्ष के मुकाबले बेहतर रहना चाहिए।
नये साल के लिए सकारात्मक बातों में कच्चे तेल की कीमतों का एक दशक की तलहटी पर होना, ब्याज दरों में कटौती का लाभ कॉर्पोरेट को मिलना शुरू होना, सड़कों के लिए सरकारी ठेकों में वृद्धि और यात्री कारों की बिक्री में वृद्धि आदि से आर्थिक सुधार के संकेत मिलना शामिल है। चिंता की बात यह है कि सरकार जीएसटी और भूमि अधिग्रहण विधेयक पारित नहीं करा पा रही है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)