प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाश पूजा इन्वेस्टमेंट
कुल मिला कर भारतीय शेयर बाजार की दिशा के बारे में हमारे अनुमान सकारात्मक ही हैं। हालाँकि अगले छह महीनों में निफ्टी ५० का लक्ष्य 8,500 तक का ही लग रहा है, जबकि दिसंबर 2016 तक यह 9,050 के ऊपरी स्तर की ओर जा सकता है।
साल 2016 के दौरान निफ्टी ऊपर 9,200 तक के स्तर को छू सकता है, जबकि नीचे 7,600 का स्तर सुरक्षित लगता है, यानी निफ्टी ५० उससे नीचे जाने की संभावना कम होगी। मेरा मानना है कि अभी चुनिंदा मँझोले और छोटे शेयरों पर ही दाँव लगाने चाहिए। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)