अमरजीत सिंह, सीईओ, अमर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट
मुझे बाजार सकारात्मक लग रहा है। हालाँकि बीच-बीच में गिरावटें आयेंगी, जिन्हें तकनीकी और बुनियादी रूप से मजबूत और अच्छी गुणवत्ता वाले शेयरों को खरीदने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।
पर मुझे नहीं लगता कि निफ्टी 2016 में 7,500 से नीचे फिसलेगा। ऊपर की ओर निफ्टी जून 2016 तक ८,५०० के स्तर पर जाने की संभावना दिखती है। वहीं साल भर में यह 9,100 के ऊपरी स्तर तक जा सकता है। सेंसेक्स के लिए अनुमान है कि यह जून 2016 तक 28,500 पर और दिसंबर 2016 तक 30,000 पर होगा। (शेयर मंथन, 8 जनवरी, 2016)