अंबरीश बालिगा, बाजार विश्लेषक
मुझे 2016 में भारतीय बाजारों में अच्छी धारणा रहने की उम्मीद है। पहली छमाही में मँझोले और छोटे शेयर अग्रणी बने रह सकते हैं, लेकिन आमदनी बढऩे पर दिग्गज शेयर तेजी की अगुवाई कर सकते हैं।
पिछले कुछ महीनों में सरकार द्वारा उठाये गये छोटे-छोटे कदम नतीजे देंगे। बुनियादी ढाँचा परियोजनाएँ, खास कर सड़क परियोजनाएँ और बिजली क्षेत्र में सुधार बाजार में बेहतरी की अगुवाई करेंगे। विरोधी पक्ष के नेताओं की मानसिकता को महसूस करें तो हम 2016 में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों, खास कर जीएसटी को पारित होता देख सकते हैं। (शेयर मंथन, 8 जनवरी, 2016)