दिल्ली स्थित ज्वेलरी निर्माता कंपनी पीसी ज्वेलर लिमिटेड (PC Jeweller Ltd) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज पूरा भरकर बंद हो गया।
आईपीओ खुलने के अंतिम दिन इसके 26,07,01,560 शेयरों की माँग हुई, जो इसके द्वारा जारी किये जाने वाले शेयरों का 6.79 गुना है। यह आईपीओ 10 दिसंबर 2012 को खुला था। इस आईपीओ के जरिये कंपनी की ओर से 3,84,17,250 शेयर जारी किये जायेंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 125-135 रुपये का दायरा तय किया। आईपीओ के जरिये कंपनी की योजना 600 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस आईपीओ के जरिये जुटायी गयी रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के कार्यों में करेगी।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में कारोबार के लिए सूचीबद्ध कराये जायेंगे। इस आईपीओ के लिए आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज लिमिटेड (IDBI Capital Market Services Ltd), कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड (Kotak Mahindra Capital Company Ltd) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBI Capital Markets Ltd) को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। कंपनी के इस इश्यू के लिए शेयर कॉर्वी कंप्यूटरशेयर प्राइवेट लिमिटेड (Karvy Computershare Pvt Ltd) को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2012)
Add comment