रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के उम्मीद से बेहतर नतीजे की खबर के बीच भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज मजबूती के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स (Sensex) 63 अंक यानी 0.31% की मजबूती के साथ 20,102 पर बंद हुआ। निफ्टी 18 अंक यानी 0.30% की बढ़त के साथ 6082 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.11% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.14% की गिरावट रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप 0.02% की हल्की बढ़त के साथ सपाट रहा। आज के कारोबार में कैपिटल गुड्स और तेल-गैस क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
मिले-जुले एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बाजार की बढ़त में कमी आयी। फिर बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। यूरोपीय शेयर बाजारों में सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार को बल मिला। इस दौरान सेंसेक्स 20163 और निफ्टी 6094 तक चढ़ गये। लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार की बढ़त में कमी आयी। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रों के लिहाज से आज कैपिटल गुड्स क्षेत्र को सबसे ज्यादा 1.49% का फायदा पहुँचा। तेल-गैस में 1.31% और एफएमसीजी में 1.06% की तेजी रही। पावर में 0.75%, टीईसीके में 0.29% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.12% की बढ़त रही। दूसरी ओर, रियल्टी को 1.31% का घाटा सहना पड़ा। हेल्थकेयर में 0.41%, ऑटो में 0.31%, बैंकिंग में 0.21%, पीएसयू में 0.15%, आईटी में 0.14% और धातु में 0.11% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 21 जनवरी 2013)
Add comment