जेपी एसोसिएट्स (JP Associates ) : जेपी अपनी समूह फर्म जेपी इन्फ्राटेक में अपनी हिस्सेदारी बेचेने का फैसला कर चुकी है।
कंपनी 2.78 करोड़ से ज्यादा के शेयरों की बिकवाली करेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 9:33 बजे 0.75% की बढ़त के साथ यह 90.90 रुपये पर है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) : कंपनी ने केजी-डी6 ब्लॉक में अपने आठवे कुएँ को बंद कर दिया है। पानी के अत्यधिक दबाव की वजह से इसे बंद कर दिया गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 9:33 बजे 0.44% की बढ़त के साथ यह 924.60 रुपये पर है।
एम्टेक ऑटो (Amtek Auto) : कंपनी ने अपनी सब्सीडियरी में 7.5% की हिस्सेदारी एक विदेशी निवेशी कंपनी को बेच दी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 9:33 बजे 0.92% की बढ़त के साथ यह 82.55 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयर भाव पर नजर रखी जा सकती है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2013)
Add comment