मीडिया खबरों के मुताबिक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) ने अपनी टैरिफ दरों में लगभग 100% की वृद्धि की है।
भारती एयरटेल ने अपनी कॉल दरों को दोगुना कर दिया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब कॉल दर 1 रुपये प्रति मिनट से बढ़ कर 2 रुपये प्रति मिनट हो गयी है। वहीं, आइडिया ने भी 1.2 पैसे प्रति सेकंड से बढ़ा कर 2 पैसे प्रति सेंकंड कर दी है, लेकिन अभी इस बढ़ोतरी पर किसी भी कंपनी द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
हालाँकि बीएसई में दूरसंचार कंपनियों के शेयर भाव में आज जबरदस्त तेजी का रुख है।
इस खबर के बाद भारती एयरटेल का शेयर भाव 367.80 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 2:38 बजे 3.65% की बढ़त के साथ यह 364.50 रुपये पर है।
इस खबर के बाद आइडिया सेलुलर का शेयर भाव भी 122.50 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 2:29 बजे 0.34% की बढ़त के साथ यह 118.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2013)
Add comment