कोल इंडिया (Coal India) : सीसीआई (CCI) कोल इंडिया और उसकी दो सब्सीडियरी कंपनियों द्वारा बाजार में प्रभुत्व के दुरुपयोग की जांच रिपोर्ट 45 दिनों में पेश करेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 9:43 बजे 1.37% की कमजोरी के साथ यह 339 रुपये पर है।
सेसा गोवा (Sesa Goa) : कंपनी के मुनाफे में 28% की गिरावट दर्ज हुई है। कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा घट कर 497 करोड़ रुपये हो गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 9:43 बजे 0.50% की कमजोरी के साथ यह 177.40 रुपये पर है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) : कंपनी घरेलू कर्जदाताओं से 6,500 करोड़ रुपये का ऋण लेने के लिए बातचीत कर रही है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 9:43 बजे 3.37% की बढ़त के साथ यह 82.75 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखी जा सकती है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2013)
Add comment