शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती रही।
अमेरिकी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार को फायदा पहुँचा, लेकिन दिसंबर माह में घरों की बिक्री में 7.3% की गिरावट से बाजार में अस्थिरता रही। कारोबार के अंत में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 71 अंक यानी 0.51% की मजबूती के साथ 13,896 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 20 अंक यानी 0.62% की बढ़त के साथ 3160 पर और एसएंडपी 500 (S&P 500) सूचकांक 8 अंक यानी 0.54% की बढ़त के साथ 1503 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2013)
Add comment