कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुए।
सेंसेक्स (Sensex) 20,103 पर और निफ्टी (Nifty) 6075 पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.05% की बढ़त रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.02% और बीएसई स्मॉलकैप 0.27% की मजबूती रही। आज के कारोबार में तेल-गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिकवाली का रुख रहा।
मिले-जुले एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। इस दौरान सेंसेक्स 20,172 और निफ्टी 6088 पर दिन के ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये। इसके बाद बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। कारोबार के तीसरे घंटे में बाजार मजबूती गँवा कर लाल निशान पर चला गया। यूरोपीय बाजारों से स्पष्ट संकेत न मिलने की वजह से बाजार में लाल निशान पर ही कारोबार होता रहा। इस दौरान सेंसेक्स 20,063 और निफ्टी 6061 पर दिन के निचले स्तरों तक चले गये। हालाँकि इसके बाद बाजार वापस हरे निशान पर लौटने में कामयाब रहा लेकिन ज्यादा देर तक अपनी मजबूती को सँभाल नहीं सका और दोबारा लाल निशान पर चला गया। इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार होता रहा। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में सपाट बंद हुए।
क्षेत्रों के लिहाज से आज तेल-गैस में सबसे ज्यादा 1.14% की गिरावट रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.91%, कैपिटल गुड्स में 0.65%, पावर में 0.52%, पीएसयू में 0.46% की कमजोरी रही। हेल्थकेयर में 0.07% की हल्की कमजोरी रही। दूसरी ओर, रियल्टी को 1.84% का फायदा पहुँचा। ऑटो में 1.03% की मजबूती रही। बैंकिंग में 0.68%, आईटी में 0.44% धातु में 0.28%, टीईसीके में 0.27% और एफएमसीजी में 0.11% की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2013)
Add comment