शेयर बाजार में तेल कंपनियों के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से तेल कंपनियों के शेयर भाव में मजबूती है।
पेट्रोल के दाम में 75 पैसे प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।
इस बढ़ोतरी के बाद से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.43 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। वहीं, डीजल की कीमत बढ़ कर 54.28 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।
शेयर बाजार में ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil & Natural Gas Corporation) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 284.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:34 बजे 3.15% की मजबूती के साथ 284.50 रुपये पर है।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Bharat Petroleum Corporation) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 337 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। यह 1.06% की बढ़त के साथ 332.65 रुपये पर है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) का शेयर भी 0.55% की बढ़त के साथ 228.65 रुपये पर है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) का शेयर 206.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। यह 0.69% की बढ़त के साथ 204.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)
Add comment