मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (09 अगस्त) को निफ्टी में गैपअप शुरुआत देखने को मिली और ये पूरे कारोबारी सत्र के दौरान सकारात्मक दायरे में कारोबार करते हुए 251 अंकों (1%) की उछाल के साथ 24366 के स्तर पर बंद हुआ।
ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और रियल्टी जैसे हाई बीटा क्षेत्र सर्वाधिक बढ़ने वाले क्षेत्र रहे। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनियों की आय का लेखाजोखा ऑटो, बैंकिंग, हेल्थकेयर, रियल एस्टेट और कैपिटल गुड्स जैसे क्षेत्रों के घरेलू सिक्लिकल्स के साथ अनुमान के अनुरूप रहा है, जो विकास को बढ़ावा दे रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से निफ्टी में अस्थिरता रही है और हाल के दिनों में कुछ वापसी भी देखने को मिली। सप्ताह के दौरान अस्थिरता सूचकांक इंडिया विक्स 20 के स्तर से फिसल कर 15 पर आ गया है, जो बाजार में घबराहट में राहत और भावनाओं में सुधार का संकेत है। आगे बढ़ते हुए हमें उम्मीद है कि मिलेजुले वैश्विक संकेतों और घरेलू संकेतों की गैर मौजूदगी में बाजार ऊपरी स्तरों पर कंसोलिडेट करेंगे।
(शेयर मंथन, 09 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment