कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक पिछले चार दिनों से कंसोलिडेट कर रहे बाजार बुधवार (18 सितंबर) को ब्याज दरों पर कटौती का फैसला लेने वाली अमेरिकी फेड की बैठक से पहले काफी अस्थिर रहे। हालाँकि बाजार बंद भाव के आधार पर 25350 के स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहे, जो पिछली तेजी का सर्वोच्च स्तर है।
बाजार के तकनीकी पैटर्न के आधार पर हमें 25300 और 25200 के स्तरों के बीच खरीदारी का सपोर्ट नजर आ रहा है। ऊपर की तरफ 25450-25500 और 25550 के स्तरों पर निर्णायक बाधा है, जबकि 25550 के ऊपर का बंद बाजार को सकारात्मक तौर से चकित करेगा। बाजार जब तक 25550 का स्तर पार नहीं कर लेता है, तब तक 25450 और 25550 के स्तरों के बीच लॉन्ग पोजीशन को घटाने की सलाह रहेगी।
बैंक निफ्टी ने 52700 अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। अगर बैंक निफ्टी में 52300-52000 के स्तरों तक करेक्शन आता है, तो 51900 के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की कॉन्ट्रा बेट लेने की सलाह दी जाती है। ऊपर की तरफ 53370 के स्तर पर मुख्य प्रतिरोध स्तर होगा।
(शेयर मंथन, 19 सितंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment