शेयर मंथन में खोजें

पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) को 50 करोड़ रुपये के ठेके

पेन्नार इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Pennar Industries Ltd) और इसकी सब्सीडियरी कंपनी पेन्नार इंजीनियर्ड सिस्टम्स लिमिटेड (Pennar Engineered Systems Ltd) को कईं बड़ी कंपनियों से ठेके हासिल हुए हैं। ये ठेके 50 करोड़ रुपये के हैं।

कंपनी को पहला ठेका एबीबी लिमिटेड (ABB Ltd) की ओर से 300 मेगावाट के सौर माउंटिंग स्ट्रक्चर्स के लिए आपूर्ति के लिए मिला है। दूसरा ठेका वोल्वो इंडिया प्रा लिमिटेड (Volvo India Pvy Lyd) की ओर से कंपनी के ग्लोबल ट्रक टेक्नोलॉजी परियोजना के आपूर्ति के लिए दिया गया है।

कंपनी को अन्य ठेके लोटस वेयरहाउसिंग एंड सॉल्यूशंस प्रा लि (Lotus Warehousing & Solutions Pvt Ltd), जेडटीटी इंडिया प्रा लि (ZTT India Pvt Ltd), समृद्धि इंडस्ट्रीज लि (Samruddhi Industries Ltd) और ब्रैटल फूड्स प्रा लि (Brattle Foods Pvt Ltd) की ओर से मिले हैं। 

बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 12:46 बजे 1.37% की बढ़त के साथ यह 25.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2012)


 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"