लार्सन एंड टुब्रो कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड (Larsen & Toubro Constructions Ltd) को नये ठेके हासिल हुए हैं।
ये ठेके 2503 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी के निर्माण विभाग को 1985 करोड़ रुपये का ठेका जीवीके प्रोजेक्ट्स एंड टेक्निकल सर्विसेज (GVK Projects & Technical Services) की ओर से मिला है। जिसके तहत कंपनी को 850 मेगावाट रेटल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर परियोजना की देख-रेख और निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है।
कंपनी को 397 करोड़ रुपये का ठेका मुंबई में व्यावसायिक इमारतों के निर्माण के लिए दिया गया है। वहीं, 121 करोड़ रुपये का ठेका राजस्थान सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग की ओर से दिया गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 1:32 बजे 0.23% के नुकसान के साथ यह 1,555.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2012)
Add comment