दिग्गज दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) की सब्सीडियरी कंपनी ल्युपिन फार्मास्युटिकल्स इंक (Lupin Pharmaceuticals Inc) ने अपनी एक दवा अमेरिकी बाजार में उतारी है।
कंपनी ने फेनोफाइब्रेट (Fenofibrate) की 48एमजी और 145एमजी गोलियों को बाजार में पेश किया है। कंपनी की इस दवा को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) से पहले ही मंजूरी हासिल मिल चुकी है।
यह गोलियाँ ट्रीकोर(Tricor) की जेनेरिक दवा है। जिसका इस्तेमाल शरीर में कोलेस्ट्रॉल की प्रचुरता को नियंत्रित करने में किया जाता है।
बीएसई में ल्युपिन के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1:48 बजे 0.74% की बढ़त के साथ यह 566.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2012)
Add comment