ज्योति लिमिटेड (Jyoti Ltd) को एक नया ठेका मिला है।
कंपनी को 7.48 करोड़ रुपये का यह ठेका महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन विभाग की ओर से दिया गया है। जिसके तहत कंपनी को औरंगाबाद जिले में सिंचाई योजना के निर्माण, उत्पादन, डिजाइनिंग और कमिशनिंग आदि से जुड़े कार्यों का जिम्मा सौंपा गया है।
कंपनी की यह खबर आज बाजार बंद होने के बाद आयी है। कंपनी के शेयर भाव पर इस खबर की प्रतिक्रिया का असर कल बुधवार को बाजार खुलने के बाद ही पता चलेगा। आज मंगलवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 1.04% की बढ़त के साथ यह 72.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2012)
Add comment