एस्सार समूह (Essar Group) की कंपनी एस्सार शिपिंग लिमिटेड (Essar Shipping Ltd) ने अपने कारोबार के विस्तार के तहत नये जहाज शामिल किये हैं।
कंपनी ने अपने जहाजी बेड़े में दो नये पोतों को जगह दी हैं। एमवी किशोर (MV Kishore) और एमवी अशोक (MV Ashok) नाम के इन जहाजों की लंबाई 253 मीटर और चौड़ाई 43 मीटर है। इनकी माल वहन क्षमता 105000 डीडब्लूटी है। जहाजी बेड़े में इन नये पोतों को कारोबार के विस्तार कार्यक्रम के तहत शामिल किया गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:18 बजे 0.19% के नुकसान के साथ यह 26.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2012)
Add comment