दवा निर्माता कंपनी सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) दक्षिण अफ्रीका की सिप्ला मेडप्रो (Cipla Medpro) कंपनी के अधिग्रहण पर विचार कर रही है।
गौरतलब है कि कंपनी सिप्ला मेडप्रो में 51% हिस्सेदारी खरीदने की दिशा में आगे कदम बढ़ा रही है।
कंपनी के मुताबिक सिप्ला मेडप्रो के अधिग्रहण के लिए बातचीत का दौर जारी है। इस अधिग्रहण के लिए भारतीय कंपनी ने 8.55 रैंड प्रति शेयर का सुझाव दिया है। हालाँकि कंपनी ने साफ किया है कि यह सिर्फ शुरुआती बातचीत है। यदि सब कुछ सामान्य रहता है तो भविष्य में इस अधिग्रहण के लगभग 22 करोड़ डॉलर में होने के उम्मीद है।
इस खबर के बाद कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख देखने को मिला। बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 392.50 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 3:15 बजे 3.24% की मजबूती के साथ 392.10 रुपये पर बंद रहा। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2012)
Add comment