इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Ltd) पश्चिमी तट पर एक नयी रिफाइनरी के निर्माण की योजना बना रही है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कंपनी गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक नयी रिफाइनरी का निर्माण करने जा रही है। इस रिफाइनरी का निर्माण 30,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा। कंपनी पश्चिमी तट पर रिफाइनरी के निर्माण से अपनी तेल-शोधन क्षमता को बढ़ा कर 100 मिलियन टन करना चाहती है। इस रिफाइनरी को 13वीं पंचवर्षीय योजना के तहत स्थापित किया जायेगा। कंपनी ने 2021-22 तक इस रिफाइनरी से 100 मिलियन टन तेल-शोधन क्षमता का लक्ष्य रखा है।
गौरतलब है कि गुजरात के कोयाली क्षेत्र में स्थित कंपनी के रिफाइनरी की तेलशोधन-क्षमता 13.7 मिलियन टन है।
मंगलवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.39% की बढ़त के साथ यह 260.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2012)
Add comment