रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Ltd) के छत्रसाल कोयला ब्लॉक (Chhatrasal Coal Block) को पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है।
मध्य प्रदेश स्थित छत्रसाल कोयला ब्लॉक के पहले चरण को हरी झंडी मिली है।
छत्रसाल कोयला ब्लॉक रिलायंस पावर के सासन अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना से संबंधित है। गौरतलब है कि कंपनी को 2006 में अपनी सासन पावर परियोजना के लिए तीन ब्लॉक आबंटित किये गये थे। कंपनी की दो निजी कोयला खदानों मोहर और मोहर अमलोहरी में उत्पादन शुरू हो गया है, जबकि सासन परियोजना की पहली इकाई की कमिशनिंग जनवरी से शुरू हो जायेगी।
मंगलवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 3.53% की बढ़त के साथ यह 95.25 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2012)
Add comment