कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में एम्फैसिस लिमिटेड (Mphasis Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में मामूली वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 209 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 183 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 14% की बढ़ोतरी हुई है।
अक्टूबर 2012 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 1% घट कर 1346 करोड़ रुपये रह गयी है। जो कि गत वर्ष की इसी अवधि में 1365 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:30 बजे 2.68% की बढ़त के साथ यह 398.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2012)
Add comment