पिपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (Pipavav Defence & Offshore Engineering Company Ltd) ने मझगाँव डॉक लिमिटेड (Mazagon Dock Ltd) के साथ एक करार किया है।
यह करार मझगाँव डॉक के साथ संयुक्त उपक्रम (JV) के लिए किया गया है। संयुक्त उपक्रम के बाद कंपनी मझगाँव डॉक पिपावाव डिफेंस प्रा लि. (Mazagon Dock Pipavav Defence Pvt Ltd) के नाम से कारोबार करेगी।
बीएसई में पिपावाव डिफेंस के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1.33% की बढ़त के साथ यह 91.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2012)
Add comment