धातु क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hindalco Industries Ltd) के अक्टूबर-दिसंबर 2010 तिमाही के मुनाफे में 8% बढ़ोतरी हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा 427 करोड़ रुपये से बढ़कर 460 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आमदनी में भी 12% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की आय 5,314 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,975 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान कंपनी का बेसिक ईपीएस 2.41 रुपये रहा है।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने शनिवार को अपने नतीजे सामने रखे। इसकी प्रतिक्रिया सोमवार को बाजार खुलने पर कंपनी के शेयर पर दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबार में कंपनी के शेयर में गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 2.27% की कमजोरी के साथ 211.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2011)
Add comment