हिंदुस्तान डोर ऑलिवर लिमिटेड (Hindustan Dorr Oliver Ltd) के मुनाफे में 6% की वृद्धि हुई है।
कंपनी का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2010 की तिमाही में 15.18 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले अक्टूबर-दिसंबर 2009 की इसी तिमाही में यह 14.28 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 253.75 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 211.43 करोड़ रुपये रही थी।
हिंदुस्तान डोर ऑलिवर ने शनिवार को अपने नतीजे सामने रखे। इसकी प्रतिक्रिया सोमवार को बाजार खुलने पर कंपनी के शेयर पर दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबार में कंपनी के शेयर में तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 3.16% की मजबूती के साथ 84.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2011)
Add comment