अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) ने डिबेंचरधारकों से गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर वापस खरीदने (बायबैक) का निर्णय लिया है।
सोमवार को हुई कंपनी की निदेशक मंडल की बैठक में 1,400 करोड़ रुपये के 14,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (10 लाख रुपये प्रति वाले) वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। कंपनी इन डिबेंचरों को डिबेंचरधारकों से एक या अधिक किस्तों में बातचीत के जरिये किये गये सौदों में खरीदेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर हल्के दबाव में है। अदाणी पोर्ट्स का शेयर 369.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 369.10 रुपये पर खुला। शुरू में 371.85 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद शेयर में गिरावट आयी। सुबह 10.10 बजे के करीब यह 2.60 रुपये या 0.70% की गिरावट के साथ 366.60 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 75,921.09 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 418.00 रुपये और निचला स्तर 293.95 रुपये रहा है।
अदाणी ग्रुप की अदाणी पोर्ट्स देश की सबसे बड़ी निजी बहु-बंदरगाह संचालक है। कंपनी वर्तमान में 6 राज्यों में 10 बंदरगाह संचालित करती है, जिसमें 45 बर्थ और 14 टर्मिनल शामिल हैं। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2019)
Add comment