प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Troubro) ने आईटी सेवा प्रदाता माइंडट्री (Mindtree) की 20.32% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है।
लार्सन ऐंड टुब्रो माइंडट्री के शेयरों को 980 रुपये प्रति की दर से 3,269 करोड़ रुपये में खरीदेगी। लार्सन ऐंड टुब्रो वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) की माइंडट्री में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। वीजी सिद्धार्थ कॉफी डे (Coffee Day) के संस्थापक और माइंडट्री में सबसे बड़े शेयरधारक हैं। माइंडट्री में अन्य प्रमोटरों की हिस्सेदारी लगभग 13.32% है।
इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो ने माइंडट्री के 10 रुपये प्रति वाले 5,13,25,371 शेयरों (करीब 31% हिस्सेदारी) को 980 रुपये के भाव पर खरीदने के लिए एक ओपन ऑफर (खुली पेशकश) का भी ऐलान किया है। एलऐंडटी ने ऐक्सिस कैपिटल और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया को ओपन ऑफर के लिए प्रबंधक नियुक्त किया है।
हालाँकि माइंडट्री के प्रमोटरों कृष्णकुमार नटराजन, सुब्रतो बागची, रोस्टो रावनन और पार्थसारथी एनएस ने अपने बयान में कहा कि वे लार्सन ऐंड टुब्रो की कथित प्रतिरोधी (Hostile) अधिग्रहण बोली का बिना शर्त विरोध करेंगे।
माइंडट्री के निदेशक सदस्य भी इस अधिग्रहण के खिलाफ हैं। निदेशक समूह ने एलऐंडटी को पत्र भी लिखा था, जिसमें कहा गया था कि कंपनी के अधिकतर कर्मचारी और संस्थागत निवेशक एलऐंडटी के नियंत्रण पर राजी नहीं हैं, क्योंकि दोनों विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियाँ हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में माइंडट्री का शेयर 962.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 978.00 रुपये पर खुल कर 942.65 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब यह 13.50 रुपये या 1.40% की गिरावट के साथ 949.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 21.85 रुपये या 1.58% की गिरावट के साथ 1,357.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2019)
Add comment