प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) ने अमेरिकी प्रिंट और डिजिटल दस्तावेज उत्पाद विक्रेता कंपनी जेरॉक्स कॉर्पोरेशन (Xerox Corporation) से हाथ मिलाया है।
दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के तहत जेरॉक्स एचसीएल से कुछ वैश्विक प्रशासनिक और समर्थन कार्यों को आउटसोर्स करेगी, जिनमें चयनित सूचना प्रौद्योगिकी और वित्त कार्य (अकाउंटिंग रहित) शामिल हैं।
सात वर्षों के दौरान लेन-देन राशि 1.3 अरब डॉलर होगी। जेरॉक्स को बेहतर सेवा स्तर और महत्वपूर्ण लागत बचत प्रदान करने के लक्ष्य के साथ एचसीएल के सॉफ्टवेयर, उपकरण और अन्य प्रौद्योगिकी में विशेष निवेश किये जाने की उम्मीद है।
दूसरी तरफ बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 1,174.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,178.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,192.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 11 बजे के करीब यह 8.00 रुपये या 0.68% की मजबूती के साथ 1,182.55 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 60,070.97 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,209.40 रुपये और निचला स्तर 893.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2019)
Add comment