तेल, खुदरा और दूरसंचार क्षेत्रों की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में 1.5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रियल एस्टेट कारोबार का संचालन करने के लिए एक नयी सहायक कंपनी की स्थापना की है। पेट्रोकेमिकल, ऊर्जा, खुदरा और तकनीक आदि क्षेत्रों में सक्रिय रिलायंस इंडस्ट्रीज का वर्तमान में रियल एस्टेट कारोबार बहुत बड़ा नहीं है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रियल एस्टेट और संबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर गतिविधियों के लिए रिलायंस नवी मुम्बई इन्फ्रा (Reliance Navi Mumbai Infra) नामक कंपनी स्थापित की है। हालाँकि इसने अभी कारोबार शुरू नहीं किया है।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,375.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज लगभग सपाट 1,374.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 1,380.25 रुपये और निचला स्तर 1,348.10 रुपये रहा है। करीब ढाई बजे कंपनी के शेयरों में 23.50 रुपये या 1.71% की कमजोरी के साथ 1,352.10 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,56,737.86 करोड़ रुपये रही है। बाजार पूँजी के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान बरकरार है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,386.60 रुपये, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर भी है, और निचला स्तर 881.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2019)
Add comment