जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को एक नयी दवा की बिक्री के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने हरी झंडी दिखा दी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने ल्यूरसिडोन हाइड्रोक्लोराइड (Lurasidone Hydrochloride) गोलियों की बिक्री के लिए हरी झंडी दिखायी है।
कंपनी इस दवा का उत्पादन स्थित समूह के अहमदाबाद में स्थित संयंत्र में करेगी।
इस दवा का उपयोग कई मानसिक / मनोदशा संबंधी विकारों जैसे कि सिजोफ्रेनिया, द्विध्रुवी विकार से जुड़े अवसाद के इलाज के लिए किया जाता है। यह मतिभ्रम (ऐसी चीजों को सुनना / देखना जो वहाँ नहीं हैं) को कम करने में भी मदद कर सकती है।
दूसरी तरफ बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 338.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 340.50 रुपये पर खुला। हालाँकि करीब साढ़े 10 बजे के बाद से यह दबाव में ही रहा। आज के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 341.95 रुपये और निचला स्तर 330.50 रुपये रहा। अंत में यह 6.00 रुपये या 1.78% की कमजोरी के साथ 332.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,988.25 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 432.40 रुपये और निचला स्तर 306.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2019)
Add comment