शेयर मंथन में खोजें

एचडीएफसी बैंक (HDFC ) ने महँगा किया कर्ज, अब चुकाना होगा ज्यादा ब्याज

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 3 महीने की अवधि के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 आधार अंक या बेसिस पॉइंट (bps) का इजाफा कर दिया है।

इस बदलाव के बाद बैंक की ब्याज दरें अब 9.10% से 9.45% तक हो गयी हैं। ये नयी दरें 7 सितंबर से लागू हो चुकी हैं। मतलब यह कि इन बदलावों के बाद बैंक से कर्ज लेने पर अधिक ब्जाज चुकाना होगा। आइए समझते हैं कि बैंक ने किस अवधि के ऋण पर ब्याज दर बढ़ा कर कितनी कर दी है।
दरअसल, बैंक ने 3 महीने की अवधि के लिए ही ब्याज दर में बदलाव किया है। ओवरनाइट के लिए बैंक 9.10% और एक महीने के लिए 9.15% की दर पर ऋण मुहैया कर रहा है। वहीं 3 महीने की अवधि के लिए ब्याज दर 9.25% से बढ़ कर 9.30% हो गयी है। इसमें 5 बीपीएस की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 6 महीने की एमसीएलआर 9.40% है। बैंक ने 1 साल, 2 साल और 3 साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 9.45% पर रखा है।
आसान शब्दों में कहें तो अगर आप 3 महीने की अवधि के लिए ऋण लेते हैं तो आपको 9.30% की दर से ब्याज देना होगा। अगर आप 1 साल, 2 साल या 3 साल की अवधि के लिए कर्ज लेते हैं तो आपको 9.45% की दर से ब्याज देना होगा।

एमसीएलआर क्या है?

एमसीएलआर वह न्यूनतम ब्याज दर होती है, जिस पर बैंक आपको ऋण देता है। जब बैंक इस दर में बदलाव करता है तो इसका असर आपके कार लोन, होम लोन, शिक्षा ऋण जैसे सभी तरह के कर्जों पर पड़ता है। इसमें बढ़ोतरी से आपकी ईएमआई (EMI) बढ़ जाती है। आरबीआई ने ब्याज दर तय करने के लिए एमसीएलआर की व्यवस्था को 1 अप्रैल 2016 को लागू किया था।

एसबीआई (SBI) ने भी की थी बढ़ोतरी

एचडीएफसी बैंक से पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद एसबीआई के विभिन्न ऋणों पर ब्याज दरें बढ़ गयी हैं। इस बदलाव के बाद, एसबीआई ने ओवरनाइट लोन के लिए ब्याज दर को बढ़ा कर 8.20% कर दिया है। वहीं 1 महीने के ऋण के लिए इसकी ब्याज दर 8.45% हो गयी है और 3 महीने के ऋण के लिए ब्याज दर 8.50% हो गयी है। (शेयर मंथन, 8 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"