आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) में खरीदारी, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर भारती एयरटेल को 309.50-309 रुपये के दायरे पर खरीद कर 314.25/317 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 306 रुपये है। जेएसडब्लू स्टील को भी 721 रुपये के ऊपर खरीद कर 733/739 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 715 रुपये है। दूसरी ओर, बैंक ऑफ बड़ौदा को 683 रुपये के नीचे बेचने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 673/668 और इससे नीचे रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 688 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 688 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। (शेयर मंथन, 28 मई 2013)
Add comment